राजीव गाेस्वामी, रांची. काेराेना के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिन का लाॅकडाउन है। इससे राेजगार छिनने और भुखमरी की नाैबत आने से दूसरे राज्याें में काम कर रहे हजाराें लाेग झारखंड वापस आ रहे हैं। उनसे संक्रमण न फैले अाैर ग्रामीण इसका शिकार न हाे, इसके लिए नामकुम के सिदराैल पंचायत ने अच्छी पहल की है। पंचायत के 10 गांवाें के 15 हजार लाेगाें काे काेराेना के संक्रमण से बचाने के लिए यहां के ग्रामीणाें ने सामुदायिक भवन में 15 बेड का क्वारेंटाइन सेंटर बना दिया है। यहां खाने-पीने सहित अन्य सभी चीजाें की व्यवस्था की गई है। बाहर से अाने वाले लाेगाें पर वाॅलेंटियर्स नजर रख रहे हैं। बाहर से आने वालाें काे इस सेंटर में जांच के बाद ही गांव में प्रवेश दिया जा रहा है।
सिदराैल पंचायत के मुखिया दिलीप मुंडा ने बताया कि आसपास के 10 गांवाें सिदराैल, सिदवार टाेली, प्रेस काॅलाेनी, टांगर टाेली, छाेटा कवाली, बड़ा कवाली, सियार टाेली, महादेव टांड, रामपुर बाजा अाैर पलांडू में 15 हजार से अधिक लाेग रहते हैं। इनकी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। इसीलिए पंचायत सचिवालय सिदराैल में 15 बेट का क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। बाहर से अाने वालाें के लिए यहां हर तरह के इंतजाम हैं। हर गांव में करीब 10 वाॅलेंटियर्स रखे गए हैंं। वे राेजाना जानकारी लेते रहते हैं कि किस घर में बाहर से काैन आ रहा है।
राेजाना तैयारी हाेती है रिपाेर्ट, थाने काे दी जाती है जानकारी
पंचायत की ओर से राेजाना रिपाेर्ट तैयार कर नामकुम थाने काे दी जा रही है। नामकुम थानेदार प्रवीण कुमार ने बताया कि पंचायत की अाेर से की गई पहल काे थाने की अाेर से पूरा सहयाेग दिया जा रहा है। जाे भी व्यक्ति बाहर से अा रहा है, उसे इस सेंटर में रखकर पूरी स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है। इसके बाद ही उन्हें गांव जाने दिया जा रहा है।
पंचायत की ओर से राेजाना रिपाेर्ट तैयार कर नामकुम थाने काे दी जा रही है। नामकुम थानेदार प्रवीण कुमार ने बताया कि पंचायत की अाेर से की गई पहल काे थाने की अाेर से पूरा सहयाेग दिया जा रहा है। जाे भी व्यक्ति बाहर से अा रहा है, उसे इस सेंटर में रखकर पूरी स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है। इसके बाद ही उन्हें गांव जाने दिया जा रहा है।
ट्रक ड्राइवराें काे भी दे रहे खाना, पर गांव में घुसने पर राेक
नामकुम में सड़क किनारे खड़े ट्रकाें के ड्राइवर अाैर खलासियाें काे भी ग्रामीण भाेजन करा रहे हैं। लेकिन उनके गांव में घुसने पर मनाही है। ग्रामीणाें का कहना है कि ड्राइवर कहां से अा रहे हैं, कहीं वह संक्रमित ताे नहीं है, इसकी जानकारी नहीं हाेती। इसलिए उन्हें गांव में जाने नहीं दिया जाता।
नामकुम में सड़क किनारे खड़े ट्रकाें के ड्राइवर अाैर खलासियाें काे भी ग्रामीण भाेजन करा रहे हैं। लेकिन उनके गांव में घुसने पर मनाही है। ग्रामीणाें का कहना है कि ड्राइवर कहां से अा रहे हैं, कहीं वह संक्रमित ताे नहीं है, इसकी जानकारी नहीं हाेती। इसलिए उन्हें गांव में जाने नहीं दिया जाता।
0 Comments