रांची. झारखंड के 24 जिलों में 21 दिनों के लॉकडाउन का दूसरा दिन गुरुवार मिलाजुला रहा। इस दौरान पुलिस ने कुछ जगहों पर बाहर निकलने वालों से नरमी से पेश आई तो कहीं पिटाई भी की। गुमला में कवरेज के लिए निकले एक दैनिक पत्रकार के रिपोर्टर की पुलिस ने पिटाई कर दी। वहीं, जमशेदपुर में एमजीएम अस्पताल के बाहर घूम रहे युवकों से पुलिस ने उठक-बैठक कराया और फिर उन्हें घर से न निकलने की नसीहत दी।
उधर, गुरुवार सुबह कुछ जगहों पर सब्जी मंडियों, राशन के दुकानों और गैस एजेंसी के बाहर लोगों की भीड़ देखी गई। कई जगहों पर पुलिस ने जबरन बाहर निकले युवकों के वाहन को जब्त कर लिया जबकि बिना हेलमेट पहनकर निकले युवकों का चालान भी काटा गया। इस दौरान जरूरी काम से बाहर निकलने वालों पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाई। उन्हें पुलिस की ओर से कहा गया कि आपके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। ज्यादा जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें।
0 Comments