प्रतीकात्मक फोटो। |
रांची. कोरोना वायरस को लेकर चल रहे संक्रमण काल की स्थिति में राज्य में पूरी तरह से तालाबंदी है। इस दौरान आवश्यक सामग्री ढो रहे वाहनों के चालकों के लिए भोजन और वाहनों की मरम्मत की सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जारी किया गया है।
विभागीय सचिव अरुण कुमार सिंह ने इस संबंध में राज्य के सभी डीसी को पत्र लिखा है और उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कहा है कि इस स्थिति में राजमार्गों पर स्थित भोजनालय और ढाबे तथा मोटर रिपेयरिंग के वर्कशॉप भी बंद हो जाने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उसमें भी ऐसे वाहन चालकों को पर ज्यादा परेशानी हो रही है जो लंबी दूरी की यात्रा कर आवश्यक सामग्री भारी वाहनों में ले जा रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए ही ऐसे वाहन चालकों के लिए नेशनल हाईवे पर नियमित अंतराल पर स्थित भोजनालय या ढाबाओं को खोला जाए और मोटर रिपेयर वर्क सबको भी खुलवाया जाए।
इस संबंध में राज्य के प्रमुख राजमार्गों पर जिन पर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले वाहन अधिकांश तक चलते हैं, को चिन्हित करते हुए उपयुक्त स्थल पर स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा भोजनालय और मोटर रिपेयरिंग वर्कशॉप चिन्हित कर उसे चालू कराया जाए। चयनित स्थानों पर चालू किए गए प्रतिष्ठानों की संख्या निर्धारित आवश्यकतानुसार जिला प्रशासन द्वारा तय किया जाएगा तथा स्थानों पर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन तथा शोध के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा ताकि वह अनावश्यक भीड़ ना हो।
विभागीय सचिव का कहना है कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कर रहे परिवहन सेवाओं को छोड़कर सभी परिवहन सेवाओं को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सभी व्यापारी प्रतिष्ठान भी पूरी तरह से बंद है। इस वजह से लंबी दूरी के वाहन चालकों को यह परेशानी हो रही है।
0 Comments