रांची : कोरोनावायरस महामारी ने झारखंड में दस्तक दे दी है. हिंदपीढ़ी की एक महिला का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. बताया जा रहा है महिला कुछ दिनों पूर्व मलेशिया से आयी है. इस महिला को खेलगांव स्थित क्वारेंटाइन सेंटर से RIMS (राजेंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) में भर्ती कराया गया है.
महिला पिछले दिनों कितने लोगों के संपर्क में आयी थी इसकी जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवती रांची के हिंदपीढ़ी की रहने वाली है. उसकी ट्रैवल हिस्ट्री मलेसिया की है. मामले की पुष्टी होने के बाद जिला पुलिस-प्रशासन ने पूरे सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराना शुरू कर दिया है. सभी से घर में रहने की अपील की जा रही है.
रांची डीसी ने सभी से घरों में रहने की अपील की
रांची जिले में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की पुष्टि हुई है. जिला के उपायुक्त राय महिमापत रे ने लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए अपने-अपने घरों में रहें. किसी तरह की जानकारी या मदद की जरूरत है तो जिला प्रशासन से संपर्क करें. जिला कंट्रोल रूम 1950 पर किसी भी स्थिति में आम जन संपर्क कर सकते हैं.
0 Comments