रांची के पास सिल्ली में सब्जी विक्रेताओं ने सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रख दुकानें लगाई।
रांची के पास सिल्ली में सब्जी विक्रेताओं ने सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रख दुकानें लगाई।

रांची. राजधानी रांची में 56 कोरोना संक्रमित मरीज पूरे झारखंड भर में सबसे ज्यादा हो गए हैं। रांची के हिंदपीढ़ी में सबसे अधिक 45 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। अब कोरोना का दायरा बरियातू, कांटाटोली, लोवाडीह, पिस्का मोड़ व हरमू तक बढ़ गया है। हिंदपीढ़ी के कंट्रोल रूम गुरुनानक स्कूल में एक सफाईकर्मी में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। लोगों से बार-बार सोशल डिस्टेंसव लॉकडाउन का कड़ाई से  का पालन करने की अपील की जा रही है। इधर, संक्रमण के डर से सोमवार को सिल्ली में सब्जी बाजार नहीं लगा। रांची से सब्जी व्यापारी नहीं पहुंचे। स्थानीय व्यापारियों को भी बाजार में प्रवेश नहीं करने दिया गया। खुदरा सब्जी विक्रेताओं ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए दुकानें लगाईं।
रविवार काे मिले काेराेना मरीजाें में रांची सदर अस्पताल की पांच नर्सें भी हैंं। ये नर्सें हरमू इमली चाैक, रामनगर चुटिया, लाेवाडीह, नेताजी नगर कांटाटाेली और आनंदपुर की रहने वाली हैं। ये सभी पाॅजिटिव महिला के प्रसव कराने के दाैरान संक्रमित हुई थीं। इसके बाद रांची सदर अस्पताल काे फिर से बंद कर दिया गया। एक सप्ताह बंद रहने के बाद यह शनिवार काे ही खुला था।
हिंदपीढ़ी में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए गुरुनानक स्कूल को कंट्रोल रूम बनाया गया है, लेकिन रविवार को संक्रमण यहां तक पहुंच गया। एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि यहां काम कर रहे कर्मचारियों की जांच कराई गई है। पूरे कंट्रोल रूम को सोमवार को सेनिटाइज कराया जाएगा। साथ ही, उन्होंने बताया कि हिंदपीढ़ी में 37 जगह लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से भी मॉनिटरिंग की जा रही है। 
पुलिस अधिकारियों के मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल कराने की कोशिश की जा रही है। उसके बाद इन कैमरों को पुलिस अधिकारियों के मोबाइल से जोड़ा जाएगा, ताकि वे हिंदपीढ़ी की लगातार मॉनिटरिंग कर सकें। एसएसपी ने कहा कि हिंदपीढ़ी में 9 जगह चिह्नित की गई है, जहां के लोग घरों से निकल रहे हैं। अब यहां बटन कैमरे से नजर रखी जा रही है।