Ranchi : 21 दिन के लॉकडाउन का गुरुवार को 9वां दिन है। राजधानी रांची में अन्य दिनों की अपेक्षा आज लोग बेहद कम नजर आए। हालांकि रांची के आसपास के क्षेत्रों में सब्जी बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखी गई। वहीं, रांची में कोरोना पॉजिटीव एक मरीज के मिलने के बाद लोगों ने खुद को घरों में कैद करना अब बेहतर समझा है। इधर, रांची व आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने गली-मुहल्लों में खुद से बेरिकेडिंग कर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। वहीं, रामनवमी के मौके पर मंदिरों में श्रद्धालु भी सोशल डिस्टेंसिंग मैंटन करते हुए देखे गए। महावीरी पताका की बिक्री भी बेहद कम हुई।
बगीचा टोली में घेराव करते ग्रामीण
बगीचा टोली में घेराव करते ग्रामीण


बाहरी लोगों को अपने छेत्र में घुसने नहीं दिया जा रहा 

    इधर सोदाग पंचायत के बगीचा टोली में ग्रामीणों के द्वारा अपने टोली में बहरी लोगों के संक्रमण से बचने एवं कोरोना की चपेट में आने से बचने के लिए अपने गावों में बैरीकेडिंग ( घेराव ) लगाकर बहरी लोगों की गावों में परवेश को रोका गया एवं सख्ती से पेस आया गया 


इधर, पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने में जुटी है। सड़कों पर निकलने वाले लोगों को गुरुवार को भी समझा कर घर वापस भेजा जा रहा है। जो घर वापस लौटने को तैयार नहीं, उन्हें सख्तीके साथ फटकार लगाई जा रही हैं। वहीं, हिंदपीढ़ी के नाला रोड से कोरोनावायरस मरीज के मिलने के बाद पूरा शहर अलर्ट हो गया है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने हिंदपीढ़ी पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है। कर्फ्यू के दूसरे दिन भी क्षेत्र में लोगों का मूवमेंट देखने को मिल रहा है। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद लोग अपने घरों से निकलकर एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं।