रांची/धनबाद/जमशेदपुर. झारखंड में अब तक कोरोना संक्रमण के 84 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कुल 16 पॉजिटिव केस मिले। इनमें पांच नर्स समेत 13 मरीज सिर्फ रांची से मिले हैं। राज्य के 24 जिलों में 10 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। नए संक्रमित जिलों में जामताड़ा की एंट्री हुई है। रविवार देर रात यहां एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। सुबह जामताड़ा डीसी ने पुष्टि कर दी है। 10 जिलों में रांची में 56, बोकारो में 10, पलामू में 03, हजारीबाग में 03, धनबाद में 02, गिरिडीह में 02, सिमडेगा में 02, देवघर में 02, जामताड़ा में 01 और गढ़वा में तीन मरीज मिले हैं। कुल 84 कोरोना पॉजिटिव में से 66 एक्टिव केस हैं जबकि 14 मरीज ठीक हो चुके हैं और 04 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उधर, लॉकडाउन फेज-2 के 12वें दिन सोमवार को राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन होता दिख रहा है। हालांकि इसमें पुलिस-प्रशासन के साथ पिछले दो दिन से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश भी मददगार साबित हो रही है। सभी जिलों में सड़कों, सब्जी मंडियों और बाजारों में पुलिस की तैनाती है। वहीं अब सख्ती भी बरती जा रही है।
राजधानी रांची में अब तक 56 कोरोना संक्रमण के केस सामने आ चुके हैं। इनमें हिंदपीढ़ी में अकेले 45 मामले आ चुके हैं जबकि रांची के चुटिया में 02, कांटाटोली 01, बेड़ो 02, हरमू 01, पिस्का मोड़ 01, पीपी कंपाउंड 02, लोवाडीह 02 मामले सामने आए हैं।
रांची से सटे सिल्ली में सोमवार सुबह सब्जी मंडियों में भीड़ की सूचना के बाद पुलिस की टीम पहुंची और सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का निर्देश दिया। साथ ही इसके उल्लंघन पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई। |
लॉकडाउन में विशेष छूट पर मुख्यमंत्री आज लेंगे फैसला
लॉकडाउन-टू में केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार विशेष छूट पर राज्य सरकार फैसला लेगी। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद सीएम हेमंत सोरेन बैठक करेंगे। इसमें कोरोना की रोकथाम के लिए बनी राज्यस्तरीय समन्वय समिति से विचार-विमर्श के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इधर, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा प्रबंधन और कोरोना की रोकथाम से जुड़े शीर्ष अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें झारखंड में दुकानें खोलने समेत अन्य सेक्टर में विशेष छूटों पर चर्चा की गई, लेकिन संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण किसी ठोस नतीजा तक नहीं पहुंचा जा सका।
लॉकडाउन-टू में केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार विशेष छूट पर राज्य सरकार फैसला लेगी। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद सीएम हेमंत सोरेन बैठक करेंगे। इसमें कोरोना की रोकथाम के लिए बनी राज्यस्तरीय समन्वय समिति से विचार-विमर्श के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इधर, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा प्रबंधन और कोरोना की रोकथाम से जुड़े शीर्ष अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें झारखंड में दुकानें खोलने समेत अन्य सेक्टर में विशेष छूटों पर चर्चा की गई, लेकिन संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण किसी ठोस नतीजा तक नहीं पहुंचा जा सका।
जमशेदपुर के साकची जेल चौक के पास रविवार रात से एक युवक के पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना के बाद पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद युवक को मेडिकल टीम की सहायता से नजदीकी अस्पपताल ले जाया गया।
सूत्रों का कहना है कि रांची सहित कोरोना प्रभावित अन्य जिलों में बहुत छूट की संभावना नहीं है। झारखंड सरकार तीन मई तक वर्तमान व्यवस्था की पक्षधर है। केंद्र सरकार ने हॉट स्पॉट के बाहर ग्रामीण इलाकों में शॉपिंग मॉल्स को छोड़ अन्य सभी दुकानें खोलने की छूट दी है। शहरी क्षेत्रों में भी मार्केट कॉम्प्लेक्स और मॉल को छोड़ एकल, आस-पड़ोस की दुकानें और घरों में स्थित दुकानें खोलने की छूट दी है।
कोरोना वायरस के मरीज बढ़ने के साथ हिंदपीढ़ी में दहशत भी बढ़ी
लगातार हिंदपीढ़ी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से यहां के लोगों की धड़कनें अब तेज हो गई हैं। हिंदपीढ़ी के बाद कोरोना अब बरियातू, बंगाली कॉलोनी कांटाटोली, लोवाडीह, पिस्का मोड़ तक दाखिल हो चुका है। लोगों ने सोचा था कि लॉक डाउन और सील 3 मई तक खुल जाएगा तो ईद की खरीदारी की जाएगी। लेकिन ऐसा फिलहाल संभव होता नहीं दिख रहा। कोरोना चेन के संक्रमण को तोड़ने के लिए लॉकडाउन का पालन पूरी सख्ती से हर लोगों से कराना जरूरी है। प्रशासन को अब उन इलाक़ों को भी सील करना चाहिए जहां-जहां से नए मरीज़ मिल रहे हैं।
आज गुरुनानक स्कूल होगा सैनिटाइज, अब ऐप से भी हिंदपीढ़ी की निगरानी करेगी पुलिस
हिंदपीढ़ी में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए गुरुनानक स्कूल को कंट्रोल रूम बनाया गया है, लेकिन रविवार को संक्रमण यहां तक पहुंच गया। एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि यहां काम कर रहे कर्मचारियों की जांच कराई गई है। पूरे कंट्रोल रूम को सोमवार को सेनिटाइज कराया जाएगा। साथ ही, उन्होंने बताया कि हिंदपीढ़ी में 37 जगह लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से भी मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल कराने की कोशिश की जा रही है। उसके बाद इन कैमरों को पुलिस अधिकारियों के मोबाइल से जोड़ा जाएगा, ताकि वे हिंदपीढ़ी की लगातार मॉनिटरिंग कर सकें। वहीं, बताया कि ड्यूटी के दौरान किसी पुलिस वाले के साथ कोई दुर्व्यवहार करता है, तो उसे जेल भेजा जाएगा। कहा कि हिंदपीढ़ी में 9 जगह चिह्नित की गई है, जहां के लोग घरों से निकल रहे हैं। अब यहां बटन कैमरे से नजर रखी जा रही है।
गुरुनानक स्कूल में तैनात 3 अफसर होम क्वारैंटाइन में
रांची डीसी राय महिमापत रे ने बताया कि वहां ड्यूटी कर रहे 180 लोगों का सैंपल लिया गया है। नोडल पदाधिकारी एडीएम नक्सल, सदर सीओ और बाजार समिति के सचिव को होम क्वारैंटाइन में भेज दिया गया है। ये लोग गुरुनानक स्कूल परिसर में बने कमांड कंट्रोल रूम के पॉजिटिव पाए गए एंबुलेंस चालक और सफाईकर्मी के संपर्क में आए थे। सूत्रों के मुताबिक रांची के डीसी और एसपी भी इनके संपर्क में आए थे। वे भी क्वारैंटाइन होना चाहते थे, लेकिन अनुमति नहीं मिली। अधिकारियों के मुताबिक मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब शहर में कंटेनमेंट जोन भी बढ़ाए जाएंगे।
हिंदपीढ़ी में खुला मेडिकल सहायता केंद्र, जांच के साथ दवाएं भी मुफ्त
हिंदपीढ़ी के अंजुमन हॉस्पिटल के मेडिकल सहायता केंद्र में दो दिनों में वैसे पेसेंट जिनका रूटीन डायलिसिस, केमोथेरेपी या प्रेग्नेंट लेडी आदि का रजिस्ट्रेशन पता के साथ कराया जा रहा है। वहीं सर्दी खासी, बुखार, बीपी, शुगर आदि के मरीजों की सामान्य जांच भी की जा रही है। जरुरतमंद लोग चिकित्सकीय सलाह ले रहे हैं। इन्हें दवाईयां भी दी जा रही है। |
0 Comments